Mai kaun hu? khud ki khoj kaise kare ? Mai Kaun hu ? क्या मैं शरीर हूं ? क्या मैं मन हूं? Meri Pahchan क्या है? उपरोक्त प्रश्नों के जवाब जानने के लिए मै इस blog के माध्यम से अपना अनुभव आपके साथ साझा कर रहा हूं। लेकिन पहले मैं कुछ बुनियादी प्रश्नों पर आपका ध्यान आकर्षित करना चाहता हूं। जैसे जीवन में हमारी परिस्थितियों के लिए कौन जिम्मेदार है? हम आज जहां पर खड़े हैं या खुद की समस्याओं के लिये कौन दोषी है? हमारी परेशानियों का मूल कारण क्या है? हमारा आत्मविश्वास बार बार क्यों टुटता है ? इन सभी सवालों के उत्तर का असली राज क्या है ? यही जानने के लिए मैं यहां पर एक तथ्य लेकर आपके सामने उपस्थित हुआ हूं तथा अपनी बात सामान्य शब्दों में आपके सामने प्रस्तुत कर रहा हूं। आज किसी भी क्षेत्र में सफलता न मिलना कई बातों पर निभर्र करता है। यह तथ्य है, हमारी असली पहचान क्या है? यदि हमें अपनी असली पहचान का पता समय पर हो जाय ,तो हम प्रत्येक क्ष...
In this latest blog we have tried to explore the interesting relationship between way of living, thought process and destiny. How the choices we make in life, combined with our mindset, can determine the path of our destiny. Join us on this enlightening journey to better understand the deep connection between your actions, thoughts, and the course of your life. The Key is "Thoughts =>feelings=>Attitude=>Actions=> Personality=>Destiny"