Skip to main content

Posts

Showing posts with the label sahanubhuti-samanubhuti

Sahanubhuti and samanubhuti men kya difference hai

Sahanubhuti and Samanubhuti men kya difference hai ?  इस article के माध्यम से मैंने अपने अनुभव के आधार पर  Sahanubhuti and Samanubhuti  men kya difference hai   पर अपने विचार  आपके सामने प्रस्तुत कर रहा हूं। क्या Sahanubhuti and Samanubhuti   एक ही हैं या गहराई में इनके अर्थ अलग-अलग हैं ?  सबसे पहले यह जान लेना जरूरी है, कि समानुभूति और सहानुभूति दोनों में मुख्य अंतर क्या है? 1: S amanubhuti  ( समानुभूति )  का मतलब है दूसरे या सामने वाले के इरादों को सुनना और सुनकर समझना और फिर महसूस करके अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करना ।  प्रतिक्रिया मौन भी हो सकती है और आखों से आसुओं के रूप में भी व्यक्त हो सकती है। अर्थात जो मेरे अंदर चल रहा है वहीं दूसरे के अंदर भी चल रहा है। Samanubhuti  ( समानुभूति ) मेंं दूसरे व्यक्ति के आन्तरिक जीवन एवं दशा के प्रति  हमारा दृष्टिकोण व्यापक एवं समस्या को हल करने पर आधारित होता है ।   समानुभूति का अर्थ है अन्दर से वैसा ही अनुभव करना जैसा दूसरा व्यक्ति  अनुभव करता है ।  2 : Sahanubhuti   ( सहानुभूति ) एक मूल्यांकन की तरह है। दूसरों के मनोभाव तथा विचारों पर प्रतिक्रिय