Skip to main content

Posts

Showing posts with the label social-media

Social media: Attitude ko prabhavit karne me best khiladi hai.

Social media Attitude ko prabhavit karne me best khiladi hai.   क्या आज का Social media   इतना  शक्तिशाली हो गया  है, कि हमारे thoughts को प्रभावित  कर हमारे Attitude को change कर दे ?   इस Blog के माध्यम से इस बात  पर अपना मत प्रस्तुत कर रह हूँ, कि  कहीं हम सभी  Social media  के खेल में तो नहीं फंस रहे हैं ?  इस बात पर भी विस्तार से बात होगी कि कैसे हमारे Actions  हमारी thought  process पर निर्मित होते रहते हैं?   क्या हमारी भावनाओं के कारण ही human being,  एक perfect Robot से अलग होता है?    हम सभी मिटटी के पुतले है , बस इस पुतले रुपी शरीर में कुछ भावनाओं के कारण ही हम इंसान हैं। प्रत्येक व्यक्ति की भावनाएं उसके thought process  से उत्पन्न होकर  व्यक्तिगत होती हैं।   यही भावनाएं हमारे अंदर  Attitude  का निर्माण करती  हैं।  जैसा हमारा  Attitude  होता है , उसी प्रकार के Actions हमारे द्वारा निर्मित होते  रहते है ?  आज का...