Jivan me safalta pane ke simple trike.
jivan me safalta pane ke trike. प्रत्येक व्यक्ति के लिए सफलता प्राप्त करना व्यक्तिगत महत्व की बात होती है। यह सत्य भी है कि हम अपनी सफलता का पैमाना दूसरों की नजरों से नापते हैं।
दूसरों की नजर से हमें अपनी सफलता या असफलता को मापते हैं। यही हमारी सबसे बड़ी प्रॉब्लम है और इसी thought process से जीवन की परेशानियां शुरू होती है।
हमारा जीवन हमारा अपना है, तो सफलता का पैमाना भी हमारा स्वयं का होना चाहिए , ना कि दूसरों के द्वारा होना चाहिए।
- किसी के लिए दो वक्त की रोटी प्राप्त करना सफलता है।
- तो किसी के लिए चैन की नींद सो ना सफलता हो सकता है ।
- किसी के लिए ऊंचा मुकाम हासिल करना सफलता हो सकता है ,
- तो किसी के लिए ज्यादा पैसा कमाना सफलता हो सकता है।
- किसी को अपने घर को बाढ़ से बचाना सफलता हो सकता है ।
- तो किसी को अपने परिवार में हंसते खेलना सफलता हो सकता है।
बहुत सारे मायनों में अलग अलग लोगों के लिए अलग-अलग सफलता के पैमाने होते हैं। हम अधिकतर सफलता को ऊंचा मुकाम हासिल करना मानते हैं, जबकि सत्य तो कुछ और है।
हमें सीमित समय और सीमित ऊर्जा मिली है। समय.और ऊर्जा इसलिए मिली है कि हम प्रकृति का संतुलन बना कर रखे हैं। आगे बढ़ती generation का पालन पोषण अस्तित्व के हिसाब से करते हुए अपनी सत्ता को आगे स्थानांतरण कर दें ।
क्योंकि हमने यहां पर हमेशा नहीं रहना है। इसलिए हमारी सफलता का मतलब यह होना चाहिए कि क्या मैंने अपना कर्तव्य, दायित्व एवं जिम्मेदारी को सर्वश्रेष्ठ तरीके से निभाया है?
- क्या मैं प्रकृति द्वारा दिए गए उपहार, जीवन को सही आकार देकर नई पीढ़ी को आगे बढ़ाने मेंअपना श्रेष्ठ प्रदर्शन कर पाया हूं। मेरी नजर में तो सफलता यही है। आपकी नजर में क्या है ? बताएं ।
आज मैं अपने इस blog में jivan me safalta pane ke trike पर कुछ facts आपके सामने प्रस्तुत कर रहा हूं
Jivan me safalta pane ka sutra
सफलता का आधार महारत पर आधारित होता है । महारत का अर्थ है, कि अपने महत्वपूर्ण कार्य में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर पाना। महारत हासिल करना एक दिन का काम नहीं है। यह समय की मांग करता है। हां , जरूर है कि एक छोटी सी शुरुआत भविष्य में बड़ा परिणाम लेकर आती है। महारत से सफलता प्राप्त होती है।
jivan me safal hone ke liye ak vayakti ko kaya chahiye?
- सोच के दायरे से हम किसी एक काम में महारत हासिल करने को मुश्किल मानते हैं। जबकि, हकीकत में कोई भी चीज या बीज फल बनने में समय की मांग करता है। और शुरुआत हमेशा छोटे से कदम से होती है। जैसे एक छोटा सा बीज एक विशाल वृक्ष में बदल जाता है।
- जैसे हम किसी काम में महारत के पथ पर आगे बढ़ते जाते हैं, वैसे वैसे हमारा आत्मविश्वास बढ़ता है।
- परिणाम में हमारी सफलता प्राप्त करने की क्षमता बढ़ती जाती है।
- एक चीज में महारत हासिल करना अन्य कामों को भी आसान बना देता है।
- यह भी सफलता प्राप्त करने का साधन है। जैसे जैसे हमारा ज्ञान बढ़ता उसी अनुपात में सफलता के मानक स्थापित करने में हमें सुविधा होती है।
- हमारा कौशल बढ़ता जाता है और अनुभव के स्तर पर हम पर पक्का होकर अपने भविष्य को जैसी शक्ल देना चाहें दे सकते हैं
Jivan me safal hone ke teen niyam.
यदि आप जीवन में सफलता प्राप्त करना चाहते हो तो आपको 3 लेवल पर काम करना होगा :
- Way of living को change कर के नए तरीकों को अपनाना।
- Thought process को change करके नई चुनौती के लिए तैयार रहना ।
- अपने Inner software पर विश्वास करके चुनौतीयों को स्वीकार करना ।
सफल लोग परिणाम हासिल करने के लिए सामान्य लोगों से अलग तरीके से काम करते हैं यह हमारा महारत हासिल करने के बाद स्वयं ही आ जाता है।
Domino effect:
यदि एक छोटे आकार के डोमिनो जैसे तास के पत्ते या ईट को श्रृंखलाबद्ध पक्ति में खडा कर दिया जाय या आकार के बढते क्रम में रखा जाता है ,तो एक छोटा डोमिनो आकार में अपने से 50% बड़े डोमिनो को गिरा सकता है।
Reason :
हरेक खड़ा हुआ डोमिनो स्थितिज ऊर्जा के छोटे से अंश को दर्शाता है। जितने ज्यादा डोमिनो खड़े किये जाते हैं, वे उतनी ही स्थितिज ऊर्जा को दर्शाते हैं। इन्हें एक पंक्तिबद्ध करके आप ऊर्जा की आशचर्यजनक श्रखंला का निर्माण कर सकते हैं।
Result :
जब एक छोटी चीज एक सही तरीके से स्थापित की जाती है, तो यह कई अन्य चीजों को स्थापित कर सकती है।
- डोमिनो प्रभाव का उदाहरण लेकर हम किसी बड़ी मुश्किल का हल एक छोटी सी चीज से शुरुआत से कर सकते हैं। जब हम अपनी प्राथमिकताएं ठीक से तय करते हैं, तो और अपनी सारी ऊर्जा सबसे महत्वपूर्ण चीज को करने में खर्च कर देते हैं । तो बड़ी से बड़ी सफलता प्राप्त करना आसान हो जाता है।
Safal jivan ke niyam :सफल होने के महत्वपूर्ण घटक।
हम दो चीजों को लगातार काम करके तथा समय देकर एक छोटी सी शुरुआत से बहुत बड़ी सफलता प्राप्त कर सकते हैं। वह दो चीजें हैं
- एक अपनी प्राथमिकताएं ठीक से तय करना ।
- दूसरा है अपनी सारी ऊर्जा सबसे महत्वपूर्ण को काम को करने में खर्च करना है।
- कौशल में महारत हासिल करना ज्यादा समय की मांग करता है। महारत आपको ज्ञान और अनुभव से लवरेज व्यक्ति के रुप में उभारती है।
Jivan me saafalta ke liye kya aavshyak hai?
छोटी चीज से शुरू करते हैं। प्रत्येक व्यक्ति के पास काम करने के लिए बराबर समय है। ठीक है,एक question है ,एक व्यक्ति सफल और दूसरा असफल क्यों है?
Solution :
- पहला अन्य की तुलना में ज्यादा काम करता है।
- छोटी-छोटी चीजों पर ध्यान केंद्रित करता है।
- एक एकाग्रता को सूक्ष्म स्तर तक बनाए रखता है।
डोमिना प्रभाव से साफ पता चलता है कि हम किसी भी काम में महारत होकर सफलता प्राप्त करने का एक ही नियम है। "छोटी चीज से शुरुआत करें" ।
Result : Safalta ke liye kaya avshayk hai ?
आपके पास दो ही चीजें हैं। इन दो चीजों के सहारे आप आगे बढ़ सकते हैं।
- तय सीमा और
- दूसरा है सीमित ऊर्जा।
आपको अन्य जैसे सीमित समय का उपयोग करते हुए छोटी सी शुरुआत करनी है, और सीमित ऊर्जा से ही जिंदगी की मशाल को रोशन करना है।
प्राथमिकता----->संतुलन ---->चयन ---->सफलता------> भाग्य को बदलना है।
सफलता पाने के लिए अपना डोमिनो का सिद्धांत अपनाएं और और एक छोटी सी डोमिनो से शुरुआत करके बड़े डोमिनो को फतह करें।
सन्तुलित जीवन एक.झूठ है । जीवन संतुलन की एक प्रक्रिया है । जीवन संतुलन का काम नहीं है। काम और जीवन में संतुलन का प्रश्न प्राथमिकता तय करने का प्रश्न है।
संतुलन के पीछे नहीं भागना है बल्कि संतुलन का अर्थ यहां पर प्राथमिकता ज्ञात करने से है।
In Conclusion:
यहां पर एक formula दिया जा रहा है । कैसे प्राथमिकता हमारे भविष्य का निर्माण करती हैं।
इसलिए असाधारण परिणाम प्राप्त करने के लिए एवं भाग्य को बदलने के लिए आपनी प्राथमिकताएं तय करनी होगी । प्राथमिकता तय करके आपके पास काम को solve करने के बहुत सारे विकल्प प्राप्त होते हैं। यही jivan me safalta pane ke trike. और सफलता का आधार है, तभी आप अपना भाग्य बदल सकते हैं।
Comments
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.